खुफिया कैमरे में कैद हुए डकैत

संवाददाता, भागलपुरबिहार ग्रामीण बैंक में डकैती के बाद भाग रहे बदमाशों की गतिविधि पास के एक मकान में लगे खुफिया कैमरे में कैद हुई है. बुधवार को पुलिस ने फुटेज हासिल कर उसकी छानबीन शुरू कर दी है. फुटेज में बाइक से भागते हुए संदिग्ध एक पुरुष और एक महिला की गतिविधि कैद हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 2:05 AM

संवाददाता, भागलपुरबिहार ग्रामीण बैंक में डकैती के बाद भाग रहे बदमाशों की गतिविधि पास के एक मकान में लगे खुफिया कैमरे में कैद हुई है. बुधवार को पुलिस ने फुटेज हासिल कर उसकी छानबीन शुरू कर दी है. फुटेज में बाइक से भागते हुए संदिग्ध एक पुरुष और एक महिला की गतिविधि कैद हुई है. दोनों का चेहरा स्पष्ट नहीं रहने के कारण पुलिस पिक्चर को और फिल्टर करवा रही है. सूत्रों ने बताया कि महिला व पुरुष बैंक की ओर से आये और बाइक स्टार्ट कर तेजी से भाग निकले. अन्य संदिग्धों की भी कुछ-कुछ गतिविधि कैद हुई है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.पटना से आयी फोरेंसिक टीमडकैती मामले की जांच में बुधवार रात को पटना से तीन सदस्यीय फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भागलपुर पहुंची. टीम ने बैंक का मुआयना किया और फिंगर प्रिंट का नमूना लिया. डेढ़ घंटे तक फोरेंसिक टीम बैंक में रही और स्ट्रांग रूम, ऑफिस आदि की जांच की.

Next Article

Exit mobile version