इंस्पेक्टर का पिता लापता, दारोगा का रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार

तसवीर : सिटी में एक नंबर – एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली में दर्ज हुई रिपोर्ट- लापता वृद्ध इंस्पेक्टर कन्हैया लाल के पिता हैं- पूर्व में कोतवाली और सुलतानंगज के इंस्पेक्टर रह चुके हैं कन्हैया लालसंवाददाता, भागलपुर पुलिस लाइन में पदस्थापित इंस्पेक्टर कन्हैया लाल के पिता रामबली प्रसाद (70) बुधवार सुबह में लापता हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 2:05 AM

तसवीर : सिटी में एक नंबर – एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली में दर्ज हुई रिपोर्ट- लापता वृद्ध इंस्पेक्टर कन्हैया लाल के पिता हैं- पूर्व में कोतवाली और सुलतानंगज के इंस्पेक्टर रह चुके हैं कन्हैया लालसंवाददाता, भागलपुर पुलिस लाइन में पदस्थापित इंस्पेक्टर कन्हैया लाल के पिता रामबली प्रसाद (70) बुधवार सुबह में लापता हो गये हैं. इंस्पेक्टर अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराने गये तो ऑन ड्यूटी दारोगा जलधर मंडल ने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार किया. इंस्पेक्टर ने अपना परिचय भी दिया, फिर भी दारोगा ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. अंतत: इंस्पेक्टर ने पूरे मामले की जानकारी एसएसपी को दी. एसएसपी के निर्देश के बाद कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह में इंस्पेक्टर कन्हैया लाल को उनके भाई रणजीत कुमार ने सूचना दी कि पिता जी मुजफ्फरपुर स्थित आवास से कहीं निकल गये. काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला. वर्तमान में इंस्पेक्टर कन्हैया लाल का आवास कोतवाली थाना परिसर में है. इस कारण वे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली थाना गये. लेकिन घटनास्थल दूसरा जिला में होने के कारण दारोगा ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. उल्लेखनीय है कि कन्हैया लाल पूर्व में कोतवाली और सुलतानगंज के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version