नियोजन मेला आठ जुलाई से, आयेंगी बड़ी कंपनियां

भागलपुर: जिले भर के बेरोजगार युवकों के लिए जुलाई में नियोजन मेला लगाया जायेगा. इसके लिए सूबे व अन्य राज्यों की बड़ी-बड़ी कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है. श्रम विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से पहले भागलपुर में, फिर बांका में जिला स्तर पर नियोजन मेला लगाया जायेगा. उसके बाद प्रमंडलीय स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:32 AM
भागलपुर: जिले भर के बेरोजगार युवकों के लिए जुलाई में नियोजन मेला लगाया जायेगा. इसके लिए सूबे व अन्य राज्यों की बड़ी-बड़ी कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है.

श्रम विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से पहले भागलपुर में, फिर बांका में जिला स्तर पर नियोजन मेला लगाया जायेगा. उसके बाद प्रमंडलीय स्तर पर फिर भागलपुर में नियोजन मेला लगाया जायेगा. वित्तीय वर्ष के पहले नियोजन मेला में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के लिए चयनित कराने का लक्ष्य है.

पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 10 हजार अभ्यर्थियों का चयन किया गया था, हालांकि इसमें सैकड़ों अभ्यर्थी अंतिम रूप से नियुक्त नहीं किये गये. नियोजनालय में पंजीकृत युवा इस मेला में भाग ले सकेंगे. योग्यता व वरीयता के आधार पर उनका चयन किया जायेगा. मेला में इस वर्ष टेक्सटाइल, इंश्योरेंस, इलेक्ट्रीकल, सिक्युरिटी सर्विस आदि के अलावा आइटीआइ व आइटी सेक्टर की कंपनियों को भी बुलाया जायेगा. नियोजन पदाधिकारी शंभुनाथ सुधाकर ने बताया कि जगह अभी पूरी तरह तय नहीं है, लेकिन अभी अनुमति के लिए प्रधानों को पत्र भेजा जा रहा है. साथ ही बड़ी नियोक्ता कंपनियों से आग्रह किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version