घंटाघर चौक स्थित ग्रामीण बैंक में डकैती का मामला, खुफिया कैमरे में कैद हुए डकैत

भागलपुर: बिहार ग्रामीण बैंक में डकैती के बाद भाग रहे बदमाशों की गतिविधि पास के एक मकान में लगे खुफिया कैमरे में कैद हुई है. बुधवार को पुलिस ने फुटेज हासिल कर उसकी छानबीन शुरू कर दी है. फुटेज में बाइक से भागते हुए संदिग्ध एक पुरुष और एक महिला की गतिविधि कैद हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:33 AM
भागलपुर: बिहार ग्रामीण बैंक में डकैती के बाद भाग रहे बदमाशों की गतिविधि पास के एक मकान में लगे खुफिया कैमरे में कैद हुई है. बुधवार को पुलिस ने फुटेज हासिल कर उसकी छानबीन शुरू कर दी है. फुटेज में बाइक से भागते हुए संदिग्ध एक पुरुष और एक महिला की गतिविधि कैद हुई है. दोनों का चेहरा स्पष्ट नहीं रहने के कारण पुलिस पिक्चर को और फिल्टर करवा रही है. सूत्रों ने बताया कि महिला व पुरुष बैंक की ओर से आये और बाइक स्टार्ट कर तेजी से भाग निकले. अन्य संदिग्धों की भी कुछ-कुछ गतिविधि कैद हुई है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
पटना से आयी फोरेंसिक टीम : डकैती मामले की जांच में बुधवार रात को पटना से तीन सदस्यीय फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भागलपुर पहुंची. टीम ने बैंक का मुआयना किया और फिंगर प्रिंट का नमूना लिया. डेढ़ घंटे तक फोरेंसिक टीम बैंक में रही और स्ट्रांग रूम, ऑफिस आदि की जांच की.
बैंक में नहीं हुआ काम महिला कर्मी दहशत में
बैंक की शाखा में मंगलवार को हुए डकैती के बाद बुधवार को दिन भर बैंक में काम नहीं हुआ. शाखा के बाहर एक नोटिस लगा दिया गया जिसमें लिखा था कि यहां के सभी ग्राहकों का काम भीखनपुर, खलीफाबाग, तिलकामांझी व अलीगंज शाखाओं में होगा. इस दौरान दिन भर बैंककर्मी शाखा में मौजूद रहे और मंगलवार की घटना पर चर्चा करते रहे. अब तक फिल्मों में देखा था, हकीकत में तो होश उड़ गये : महिला कर्मचारी अभी भी घटना को याद कर परेशान हो जाती हैं. उन्हें बार-बार डकैती की घटना याद आ जाती है. बैंककर्मी नेहा ने बताया कि अपराधी आपस में हिंदी में बातें कर रहे थे पर सभी को बहुत गाली दे रहे थे. महिला कर्मियों ने बताया कि हमलोग फिल्म में ही बैंक डकैती देखा थे पर हकीकत में देखा तो होश उड़ गये. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि पता नहीं अब क्या होगा.
ग्राहकों ने भी बैंक पहुंच जमा पूंजी के बारे में ली जानकारी : डकैती की घटना के बाद लॉकर की सेवा लेने वाले ग्राहकों की परेशानी बढ़ गयी. ग्राहक बार-बार बैंक कर्मी से मंगलवार को फोन पर पूछ रहे थे कि उनका सामान तो सुरक्षित है ना. कई बैंक ग्राहकों ने अपना लॉकर आकर देखा, तब उन्हें संतुष्टि मिली. ग्राहक अर्चना झा ने बताया कि मेरी जमा पूंजी लॉकर में थी. वहीं बैंक मैनेजर किशोर कुमार चौधरी ने बताया कि दिन भर पुलिस की टीम बैंक आती रही. उम्मीद है गुरुवार से बैंक का काम पूर्व की तरह चलने लगेगा. सामान आ गया है और इंजीनियर की टीम भी आ गयी है.
राहगीरों पर पुलिस ने उतारा गुस्सा, की पिटाई : घटना के बाद बुधवार को दो बार आदमपुर पुलिस ने बैंक में गश्ती के दौरान विजिट किया. बैंक के नीचे खड़े बाइकर्स व आने-जाने वाले राहगीरों की पुलिस ने जांच के नाम पर पिटाई कर दी. इससे आसपास के लोगों में आक्रोश था.

Next Article

Exit mobile version