स्कार्पियो खराब, चंपानाला पुल घंटों जाम

– सुबह में पुल पर नहीं थी चौकीदार की तैनाती- जाम में फंसा एंबुलेंस, बराती वाहनसंवाददाता, भागलपुर चंपानाला पुल गुरुवार को घंटों जाम रहा. इस कारण पुल के दोनों ओर 500 से अधिक गाडि़यां फंसी रही. ओवरटेक करने के दौरान पुल के बीच में ही एक स्कार्पियो खराब हो गयी. इस कारण पुल पर आवागमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:05 PM

– सुबह में पुल पर नहीं थी चौकीदार की तैनाती- जाम में फंसा एंबुलेंस, बराती वाहनसंवाददाता, भागलपुर चंपानाला पुल गुरुवार को घंटों जाम रहा. इस कारण पुल के दोनों ओर 500 से अधिक गाडि़यां फंसी रही. ओवरटेक करने के दौरान पुल के बीच में ही एक स्कार्पियो खराब हो गयी. इस कारण पुल पर आवागमन बाधित हो गया. सुबह आठ बजे से ही पुल जाम हो गया. दोपहर दो बजे के बाद पुल पर आवागमन सामान्य हो पाया. जाम में एंबुलेंस, बराती वाहन भी फंसे रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में पुल पर चौकीदार की तैनाती नहीं रहती है. इस कारण वाहन चालक मनमानी करते हैं और बिना ट्रैफिक नियमों का पालन किये ही पुल पर बेतरतीब तरीके से वाहन गुजारते हैं. पुल के संकरा रहने के कारण एक बार में एक ही गाड़ी पुल से गुजर सकती है. एक बार एक तरफ से एक ही गाड़ी पुल पर जाये, इसे देखने के लिए दोनों ओर चौकीदार की तैनाती की गयी है. लेकिन सुबह में पुल से चौकीदार गायब थे. इस कारण वाहन चालकों की मनमानी के कारण जाम लग गया. जाम की सूचना मिलते ही नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन खराब स्कार्पियो को किसी तरह टोचन करके पुल से हटाया गया. जब जाकर एक तरफा मार्ग चालू हुआ. दोपहर दो बजे के बाद धीरे-धीरे आवागमन सामान्य हुआ.

Next Article

Exit mobile version