ओवरटेकिंग रोकने के लिए प्रशासन चलायेगा अभियान
– नो ओवर टेकिंग जोन में निर्देश की हो रही अवहेलना- बुधवार की रात ओवर टेकिंग से रात भर लगा रहा जाम वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला प्रशासन जीरो माइल से विक्रमशिला सेतु तक नो ओवर टेकिंग जोन को सख्ती से पालन करने के लिए अभियान चलायेगा. बुधवार की रात हुए जाम का सामना दोबारा लोगों […]
– नो ओवर टेकिंग जोन में निर्देश की हो रही अवहेलना- बुधवार की रात ओवर टेकिंग से रात भर लगा रहा जाम वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला प्रशासन जीरो माइल से विक्रमशिला सेतु तक नो ओवर टेकिंग जोन को सख्ती से पालन करने के लिए अभियान चलायेगा. बुधवार की रात हुए जाम का सामना दोबारा लोगों को नहीं करना पड़े. ओवर टेकिंग को लेकर पुलिस कर्मियों को हिदायत दी गयी है, लेकिन ओवर टेकिंग करने वालों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज ने कहा कि नो ओवर टेकिंग जोन को लेकर प्रशासन गंभीर है. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को भी इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. सेतु पर जाम नहीं लगे, इसके लिए वे ओवर टेकिंग करनेवाले वाहनों के खिलाफ चालान काटने का अभियान चलायेंगे.सेतु पर ट्रैफिक व्यवस्था पर पुलिस कर्मियों के साथ जल्द ही बैठक होगी, जिसमें सेतु पर जाम लगने के कारणों पर चर्चा होगी व इसके समाधान के उपाय ढ़ूंढ़े जायेंगे.