भागलपुर का पहली पारी में 317 रन
फोटो मनोज : – भागलपुर व कैमूर के बीच मुकाबला आरंभ – हेमंत ट्रॉफी ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता संवाददाता,भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में दो दिवसीय हेमंत ट्रॉफी ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हो गयी. भागलपुर व कैमूर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया. पहले दिन 90 ओवर के मुकाबला में भागलपुर की […]
फोटो मनोज : – भागलपुर व कैमूर के बीच मुकाबला आरंभ – हेमंत ट्रॉफी ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता संवाददाता,भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में दो दिवसीय हेमंत ट्रॉफी ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हो गयी. भागलपुर व कैमूर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया. पहले दिन 90 ओवर के मुकाबला में भागलपुर की टीम ने पहली पारी में नौ विकेट खोकर 317 रन का स्कोर खड़ा की. जबकि पहली पारी में कैमूर की टीम ने भी 30 ओवर में दो विकेट खोकर 120 रन का स्कोर किया. टॉस जीत कर कैमूर के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. भागलपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 ओवर में नौ विकेट खोकर 317 रन का स्कोर किया. बल्लेबाजी में शेखर आनंद ने 72 रन नावाद, शाहरुख ने 59 रन, विकास यादव ने 54, आनंद कुमार ने 38 और सचिन अंचल ने 26 रन का योगदान दिया. कैमूर की ओर से गेंदबाजी में सुशील ने तीन व रेशम ने एक विकेट चटकाये. जवाब में कैमूर की टीम ने 30 ओवर में दो विकेट खोकर 120 रन स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में सत्यम ने 28 नावाद, विशप ने नावाद 5 रन, अभिजीत ने 39 व संदीप सिंह ने 27 रनों का योगदान दिया. भागलपुर की ओर से भानु व विकास यादव ने क्रमश : एक -एक विकेट चटकाये. मैच में निर्णायक की भूमिका नवीन भूषण शर्मा व राजीव कुमार ने निभायी. मौके पर सुबीर मुखर्जी, अच्छू, मो फैसल, मो फारूक, आलोक कुमार, मुरारी आदि उपस्थित थे.