पावर लूम बुनकरों का रजिस्ट्रेशन शुरू
फोटो नंबर : विद्या सागरसंवाददाता,भागलपुरउद्योग विभाग की ओर से बुनकर बहुल क्षेत्र में पावर लूम बुनकरों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसे लेकर गुरुवार को हसनाबाद व मसकन बरारी में 140 बुनकरों का रजिस्ट्रेशन हुआ. जिला उद्योग केंद्र के जीएम रामचंद्र सिंह ने बताया कि वर्षों से जिन पावर लूम बुनकरों को सरकारी योजना […]
फोटो नंबर : विद्या सागरसंवाददाता,भागलपुरउद्योग विभाग की ओर से बुनकर बहुल क्षेत्र में पावर लूम बुनकरों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसे लेकर गुरुवार को हसनाबाद व मसकन बरारी में 140 बुनकरों का रजिस्ट्रेशन हुआ. जिला उद्योग केंद्र के जीएम रामचंद्र सिंह ने बताया कि वर्षों से जिन पावर लूम बुनकरों को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता था, रजिस्ट्रेशन होने के बाद लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. सरकार की अनुमति से उद्योग विभाग ने पावर लूम बुनकरों के रजिस्ट्रेशन का काम घर-घर से शुरू किया था. उन्होंने यह भी बताया कि पावर लूम बुनकरों को सरकार द्वारा तीन रुपये बिजली बिल पर सब्सिडी दी गयी है. आज तक इसका लाभ नहीं मिला. इस पर सरकार ने कदम उठाते हुए उद्योग विभाग द्वारा घर-घर पावर लूम का रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू किया. हसनाबाद व मसकन बरारी में बुधवार को 60 और गुरुवार को 80 बुनकरों का रजिस्ट्रेशन हुआ. रजिस्ट्रेशन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी में उद्योग विभाग के तकनीकी पर्यवेक्षक रजनीकांत, उपेंद्र कुमार वर्मा, धर्मेंद्र गौड़ आदि योगदान कर रहे हैं. शिविर में बुनकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष मो नेजाहत अंसारी एवं प्रवक्ता देवाशीष बनर्जी आदि का भी योगदान रहा.