बैंक परिसर का चापाकल खराब रहने से ग्राहक परेशान
फोटो : 28 बांका 1 : चापाकल की तस्वीर प्रतिनिधि, धोरैयाभारतीय स्टेट बैंक की बटसार शाखा परिसर में पीएचइडी विभाग द्वारा गाड़ा गया चापाकल खराब है़ गरमी की दस्तक के बाद से ही यहां का चापाकल दम तोड़ चुका है़ करीब 25 हजार ग्राहकों वाले इस शाखा में आनेवाले लोग इस भीषण गरमी में प्यास […]
फोटो : 28 बांका 1 : चापाकल की तस्वीर प्रतिनिधि, धोरैयाभारतीय स्टेट बैंक की बटसार शाखा परिसर में पीएचइडी विभाग द्वारा गाड़ा गया चापाकल खराब है़ गरमी की दस्तक के बाद से ही यहां का चापाकल दम तोड़ चुका है़ करीब 25 हजार ग्राहकों वाले इस शाखा में आनेवाले लोग इस भीषण गरमी में प्यास से बिलबिलाते रहते हैं. हालांकि शाखा प्रबंधन द्वारा ग्राहकों की समस्या को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था घड़ा रख कर की गयी है, लेकिन यह नाकाफी है़ ग्राहकों ने बताया कि पहले इस चापाकल से पीला पानी निकलता था. यह पीने योग्य नहीं था, इसके बावजूद किसी तरह लोग अपनी प्यास बुझाते थे़ लेकिन चापाकल पूरी तरह खराब रहने से लोग गरमी के इस मौसम में हलकान हैं़