फिर लड़खड़ायी बीएसएनएल की मोबाइल सेवा

-पटना, बांका, लखीसराय, नवगछिया में कटे ऑप्टिकल फाइबर केबल – भागलपुर व पटना के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे भागलपुर के उपभोक्तासंवाददाता, भागलपुरबीएसएनएल की मोबाइल सेवा गुरुवार को फिर से लड़खड़ा गयी. बातें होना तो दूर, कॉल भी नहीं लग रहा था. पटना सहित लखीसराय, बांका, नवगछिया आदि जगहों पर ऑप्टिकल फाइबर केबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 12:05 AM

-पटना, बांका, लखीसराय, नवगछिया में कटे ऑप्टिकल फाइबर केबल – भागलपुर व पटना के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे भागलपुर के उपभोक्तासंवाददाता, भागलपुरबीएसएनएल की मोबाइल सेवा गुरुवार को फिर से लड़खड़ा गयी. बातें होना तो दूर, कॉल भी नहीं लग रहा था. पटना सहित लखीसराय, बांका, नवगछिया आदि जगहों पर ऑप्टिकल फाइबर केबल कटने से सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक मोबाइल सेवा ठप रही. खगडि़या रूट से सेवा बहाल की गयी, लेकिन कॉल पूरी नहीं हो पा रही थी. सिस्टम ओवर लोड से अक्सर कंप्यूटर से संवाद सुनने को मिल रहा था कि इस वक्त कॉल पूरी नहीं की जा सकती है, कृपया थोड़ी देर बार प्रयास करें. इसके अलावा कॉल ड्रॉप की समस्या भी बरकरार रही. नतीजा, सरकारी उपक्रमों में कामकाज प्रभावित रहा. बैंकों का बीएसएनएल लीज लाइन के काम नहीं करने से व्यवसाय पर असर पड़ा. व्यवसायियों को घाटा हुआ. पटना और भागलपुर के अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित नहीं होने का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. इस संबंध में एजीएम( प्रशासन) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रोड निर्माण के कारण आये दिन ऑप्टिकल फाइबर केबल कट रहे हैं, जिससे मोबाइल सेवा बाधित हो रही है. पटना, लखीसराय, बांका और नवगछिया में केबल कटा और सेवा प्रभावित रही है.

Next Article

Exit mobile version