डीआरएम ने किया कहलगांव स्टेशन का निरीक्षण

कहलगांव. गुरुवार पटना इंटरसिटी से पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक केभीआर मूर्ति कहलगांव पहंुचे. कहलगांव सड़क मार्ग से एनटीपीसी रवाना हुए. उनके आगमन पर एनटीपीसी के एजीएम (एमजीआ) पीआर कुमार एवं एजीएम (एफएम) एसएम झा ने कहलगांव स्टेशन पर स्वागत किया. कयास लगाया जा रहा है कि रेलवे द्वारा कोयले की ढुलाई पर चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 12:05 AM

कहलगांव. गुरुवार पटना इंटरसिटी से पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक केभीआर मूर्ति कहलगांव पहंुचे. कहलगांव सड़क मार्ग से एनटीपीसी रवाना हुए. उनके आगमन पर एनटीपीसी के एजीएम (एमजीआ) पीआर कुमार एवं एजीएम (एफएम) एसएम झा ने कहलगांव स्टेशन पर स्वागत किया. कयास लगाया जा रहा है कि रेलवे द्वारा कोयले की ढुलाई पर चर्चा हेतु पहंुचे थे. संध्या 5.30 बजे मालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस से भागलपुर से लौटने के क्रम में डीआरएम राजेश अर्गल कहलगांव स्टेशन में उतरे एवं एनटीपीसी से वार्ता कर लौटे मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के साथ मालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस से ही रवाना हो गये.राजद की बैठककहलगांव. राष्ट्रीय जनता दल की बैठक राजद कार्यालय में रामविलास पासवान की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि एनटीपीसी में एवं स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं राजद के पदाधिकारी के साथ 27.5.15 को बैठक होना था. एनटीपीसी के अनुरोध पर दिनांक 31.5.15 को करने का निर्णय लिया गया एवं एनटीपीसी द्वारा 11 सूत्री मांगों पर पूर्ण सहमति नहीं लेने पर आंदोलन की जायेगी. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष श्यामसंुदर यादव, बासुकीनाथ यादव, जनार्दन यादव, मो मकबूल, सत्यनारायण मंडल, सूर्यनारायण साह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version