कॉलेज गेट के पास जाम व अनियंत्रित ट्रकों के परिचालन की वजह से महिला नाले में गिर बाल-बाल बची
कहलगांव. रात 8 बजे एनएच 80 के कॉलेज गेट के पास ट्रक व 407 पीकअप भान द्वारा ओवर टेक कर चलने की वजह से महिला ट्रक से बचने में नाली में गिर कर बाल-बाल जान बचायी. स्थानीय लोगों ने गांधी युवा मंच के सदस्यों द्वारा एनएच 80 को जाम कर दिया. जाम में एंबुलेंस सहित […]
कहलगांव. रात 8 बजे एनएच 80 के कॉलेज गेट के पास ट्रक व 407 पीकअप भान द्वारा ओवर टेक कर चलने की वजह से महिला ट्रक से बचने में नाली में गिर कर बाल-बाल जान बचायी. स्थानीय लोगों ने गांधी युवा मंच के सदस्यों द्वारा एनएच 80 को जाम कर दिया. जाम में एंबुलेंस सहित सैकड़ों बाराती गाड़ी घंटों फंसा रहा. जाम की सूचना मिलने पर कहलगांव थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहंुची. जाम कर रहे लोगों की मांग थी कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बहाल हो एवं वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति की मांग वार्ता हेतु कर रहे थे. रात 9.45 में एएसपी नीरज कुमार सिंह के दूरभाष पर आश्वासन वन-वे ट्रैफिक परिचालन व ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने को कहा गया तो जाम तोड़ा.