आज होगा बैंक डकैती का खुलासा
भागलपुर: बिहार ग्रामीण बैंक में 49 लाख की डकैती मामले का एसएसपी विवेक कुमार ने उद्भेदन का दावा किया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस अपराधियों के बिल्कुल करीब पहुंच गयी है. पुलिस टीम एसएसपी के नेतृत्व में लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, […]
भागलपुर: बिहार ग्रामीण बैंक में 49 लाख की डकैती मामले का एसएसपी विवेक कुमार ने उद्भेदन का दावा किया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस अपराधियों के बिल्कुल करीब पहुंच गयी है. पुलिस टीम एसएसपी के नेतृत्व में लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो शुक्रवार को पूरे मामले का उद्भेदन कर देंगे. छापेमारी के दौरान कुछ-कुछ बरामदगी भी हुई है, लेकिन अभी उसका खुलासा करना मुनासिब नहीं होगा. एसएसपी ने कहा कि बैंक डकैती में शामिल गैंग का पता चला गया है, अपराधियों की भी पहचान हो गयी है. बस उनकी गिरफ्तारी होनी बाकी है. रात भर में कुछ बेहतर रिजल्ट मिल सकता है. पुलिस की चारों टीमें की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. अभी इस बारे में कुछ भी खुलासा नहीं कर सकते हैं. क्योंकि रेड जारी है.
दूसरी ओर डकैती के उद्भेदन को लेकर एसएसपी विवेक, सिटी एएसपी वीणा कुमारी समेत मामले के लिए गठित टीम के पुलिस अधिकारी मोजाहिदपुर थाने में कैंप कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में जिन-जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उन्हें मोजाहिदपुर में ही रख कर पूछताछ की जा रही है. एसएसपी विवेक कुमार स्वयं टीम के साथ संदिग्धों से पूछताछ में जुटे रहे हैं. बैंक से 49 लाख रुपये की डकैती हुई है और मात्र 50 हजार रुपये पुलिस किसी तरह बरामद कर सकी है. इस कारण अभी इस मामले में पुलिस आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बता रही है. चार इंस्पेक्टर, पांच थानेदार लगातार संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं. टीम का नेतृत्व सिटी एएसपी वीणा कुमारी कर रही हैं और टीम में नाथनगर इंस्पेक्टर जमील असगर, तातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत, गोराडीह थानेदार अमर कुमार, तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह, आदमपुर थानेदार संतोष शर्मा, ललमटिया थानेदार रोहित कुमार सिंह और मधुसूदनपुर थानेदार मनीष कुमार शामिल हैं.
पांच लाख बरामदगी की होती रही चर्चा
गुरुवार को दिन भर शहर में बैंक से लूटे हुए 49 लाख में पांच लाख रुपये की बरामदगी की चर्चाएं होती रही. कभी यह चर्चा हुई कि गोराडीह के रामचंद्रपुर में पुलिस को बोरा में भरा हुआ नोट मिला है, जो बैंक से लूटा गया था. हालांकि इन चर्चाओं में कितना दम है, इसका पता पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा.