बरारी से छात्र लापता, थाने में रिपोर्ट दर्ज
तसवीर : एक नंबर सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुरबरारी थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी, आनंदी मिश्र लेन निवासी राजू पासवान का पुत्र राजीव कुमार पासवान (12) रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. 16 मई को राजीव अपने दो दोस्तों के साथ कहीं गया था, उसके बाद वह लौट कर नहीं आया. शुक्रवार को पिता ने बरारी थाने […]
तसवीर : एक नंबर सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुरबरारी थाना क्षेत्र के झोपड़पट्टी, आनंदी मिश्र लेन निवासी राजू पासवान का पुत्र राजीव कुमार पासवान (12) रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. 16 मई को राजीव अपने दो दोस्तों के साथ कहीं गया था, उसके बाद वह लौट कर नहीं आया. शुक्रवार को पिता ने बरारी थाने में राजीव के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. राजीव मुहल्ले के ही स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था. पिता के मुताबिक, 16 मई की शाम साढ़े सात बजे मुहल्ले के बच्चे विट्टू कुमार मंडल और दीपक चौधरी के साथ राजीव कहीं गया था. विट्टू और दीपक 16 मई की रात को ही घर लौट आये, लेकिन राजीव का अब तक पता नहीं है. दोनों लड़कों ने बताया कि राजीव उनके साथ गया ही नहीं था. विट्टू और दीपक को उनके अभिभावकों ने रात में खोज कर उल्टा पुल से लाया. लेकिन राजीव का कहीं पता नहीं है. परिजनों ने अपने सगे-संबंधियों के यहां राजीव की तलाश कर चुके हैं, लेकिन निराशा ही हाथ लगी. इसके बाद बरारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी.