मांगों को लेकर जन आवाज सेना का धरना
शाहकुंड. शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार को जन आवाज सेना के महासचिव कुणाल कुमार के नेतृत्व में इसके सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. जन आवाज सेना के संस्थापक शेखर भारद्वाज ने किसानों को धान की राशि का अविलंब भुगतान करने, फसल क्षतिपूर्ति का वितरण जल्द करने, किसानों का कर्ज माफ करने, […]
शाहकुंड. शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार को जन आवाज सेना के महासचिव कुणाल कुमार के नेतृत्व में इसके सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. जन आवाज सेना के संस्थापक शेखर भारद्वाज ने किसानों को धान की राशि का अविलंब भुगतान करने, फसल क्षतिपूर्ति का वितरण जल्द करने, किसानों का कर्ज माफ करने, शाहकुंड को अनुमंडल का दर्जा देने, सजौर को प्रखंड बनाने सहित दस सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा. मौके पर जिलाध्यक्ष मीर इशराक हुसैन, महासचिव देवाशीष नंदी, डॉ जयंत जलद, अमर आचार्य, सुधीर कुमार, अरणव गांगुली आदि मौजूद थे.