19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के घर से छह लाख की चोरी

फोटो संख्या 28- घर में बिखरा पड़ा सामान फोटो संख्या 30- विजय जालान घर क ा टूटा मुख्य दरवाजा मेदनीचौकी के झपानी मकससपुर की घटनानकद डेढ़ लाख व जेवरात ले गये चोरव्यवसायी विजय जालान के घर व दुकान से हुई चोरीपरिवार उनके इलाज के लिए गया था बेगूसरायप्रतिनिधि, मेदनीचौकीमेदनीचौकी थाना क्षेत्र के झपानी मकससपुर गांव […]

फोटो संख्या 28- घर में बिखरा पड़ा सामान फोटो संख्या 30- विजय जालान घर क ा टूटा मुख्य दरवाजा मेदनीचौकी के झपानी मकससपुर की घटनानकद डेढ़ लाख व जेवरात ले गये चोरव्यवसायी विजय जालान के घर व दुकान से हुई चोरीपरिवार उनके इलाज के लिए गया था बेगूसरायप्रतिनिधि, मेदनीचौकीमेदनीचौकी थाना क्षेत्र के झपानी मकससपुर गांव के व्यवसायी विजय जालान के घर व दुकान से गुरुवार की रात चोरों ने करीब 6 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली. इसमें एक लाख 53 हजार रुपये नकद, 12 भर सोने आभूषण, 03 किलो चांदी के आभूषण व चांदी के सिक्के से भरी दो थैलियां शामिल हैं. बीमार विजय जालान के इलाज के लिए उनकी पत्नी संजू जालान व पुत्र मनीष जालान चार दिन पहले सपरिवार बेगूसराय गये थे. घर के मोबाइल से आया था फोनगुरुवार की देर रात मकससपुर स्थित उनके आवास पर छूटेे उनके मोबाइल नंबर 7352087266 से उनके पास के मोबाइल नंबर 9097165717 पर रिंग हुआ. कॉल बैक करने पर हैलो कह कर स्विच ऑफ कर दिया गया. इस बीच शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे विजय जालान सपरिवार अपने घर आये. यहां देखा कि घर के कमरे का दरवाजा तोड़ कर तिजोरी से नकद व जेवरात की चोरी हो चुकी थी. तिजोरी, ट्रंक खुले थे. घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. घर में चल रही मनिहारी दुकान के गल्ले से तीन हजार रुपये की चोरी हो चुकी थी. खेत बेच कर इलाज के लिए जमा किये थे पैसेपीडि़त संजू जालान ने बताया कि खेत का अनाज बेच कर इलाज के लिए पैसा जमा किया था. सूचना मिलने पर मेदनीचौकी थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. मनीष जालान के लिखित आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें