जान बचाकर भागे प्राचार्य, पुलिस से मांगी सुरक्षा
वरीय संवाददाता, भागलपुर छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान प्राचार्य कक्ष का माहौल गरम हो गया था. छात्राएं हॉस्टल बदलने की मांग कर रही थी, जबकि प्राचार्य हॉस्टल की कमी होने के कारण इसे करने में असमर्थ की बात समझा रहे थे. वे हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का आश्वासन दे रहे थे. […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान प्राचार्य कक्ष का माहौल गरम हो गया था. छात्राएं हॉस्टल बदलने की मांग कर रही थी, जबकि प्राचार्य हॉस्टल की कमी होने के कारण इसे करने में असमर्थ की बात समझा रहे थे. वे हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का आश्वासन दे रहे थे. मौके पर मौजूद डॉ हेमशंकर शर्मा भी छात्राओं को समझाने का प्रयास कर रहे थे. इधर बातचीत के दौरान प्राचार्य कक्ष में छात्राओं के अलावा छात्र भी पहुंच गये. प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं की संख्या को बढ़ता देख वे अपने कमरे से बाहर निकल रहे थे, तो विद्यार्थियों ने कमरे का दरवाजा बंद करने का प्रयास किया. हालांकि वे किसी तरह वहां से निकल कर अपनी गाड़ी में बैठ गये. वे जब गेट पर पहुंचे तो छात्र-छात्राओं ने गेट बंद कर दिया. गेट पर तैनात कर्मचारी ताला खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. इसके बाद उन्होंने खुद गेट खोला और किसी तरह जान बचा कर भागने मंे सफल हुए. इस बीच छात्र-छात्राओं की भीड़ गाड़ी के पीछे व आगे हंगामा करती रही. प्राचार्य ने कहा कि उन्होंने पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि छात्राओं द्वारा दुर्व्यवहार की बात निराधार है.