बीसीए विभाग में नहीं होती नियमित पढ़ाई

टीएनबी कॉलेज : बीसीए विभाग में समस्याएं जानने पहुंचे प्राचार्य को छात्रों ने कहाफोटो : सिटी में टीएनबी बीसीए डिपार्टमेंट नाम सेकैप्सन : विद्यार्थियों को संबोधित करते प्राचार्यवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के छात्रों की समस्याएं जानने के लिए प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा शुक्रवार को बीसीए विभाग पहुंचे. छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याएं प्राचार्य के समक्ष रखी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:05 PM

टीएनबी कॉलेज : बीसीए विभाग में समस्याएं जानने पहुंचे प्राचार्य को छात्रों ने कहाफोटो : सिटी में टीएनबी बीसीए डिपार्टमेंट नाम सेकैप्सन : विद्यार्थियों को संबोधित करते प्राचार्यवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज के छात्रों की समस्याएं जानने के लिए प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा शुक्रवार को बीसीए विभाग पहुंचे. छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याएं प्राचार्य के समक्ष रखी. बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र अजीत कुमार ने स्मार्ट क्लास में सुधार करने व कंप्यूटर एग्जिवीशन शुरू करने की बात को प्रमुखता से रखा. अन्य छात्रों ने भी विभाग को स्तरीय बनाने के सुझाव दिये. छात्रों ने कहा कि विभाग में नियमित पढ़ाई नहीं होती है. इसके कारण समय पर कोर्स की पढ़ाई खत्म नहीं होती. इससे तीन वर्षीय डिग्री चार वर्ष में दी जाती है. प्राचार्य ने फंड की कमी को रेखांकित किया. विद्यार्थियों को लक्ष्य तैयार कर मेहनत करने की सीख दी. समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान समन्वयक डॉ राजीव सिंह, राकेश कुमार पांडेय सहित सैकडों छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version