जमीन विवाद में मारपीट
बाराहाट. थाना क्षेत्र के बाराहाट बाजार निवासी बाबूलाल मंडल ने सरयू मंडल व बुद्ध मंडल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. थाना को दिये गये आवेदन में वादी ने बताया है कि जमीन बंटवारे को लेकर उभरे विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.झड़प में […]
बाराहाट. थाना क्षेत्र के बाराहाट बाजार निवासी बाबूलाल मंडल ने सरयू मंडल व बुद्ध मंडल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. थाना को दिये गये आवेदन में वादी ने बताया है कि जमीन बंटवारे को लेकर उभरे विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.झड़प में दो लोग घायल बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र में पुराने बिजली तार को बदला जा रहा है. इसी के दौरान शुक्रवार को ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. मारपीट के क्रम में दो लोग जख्मी हो गये. मामले को लेकर बाराहाट थाना में आवदेन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना के बाबत मोहम्मद खलील ने आवेदन में लिखा है कि गांव के मोहम्मद सही बुल, सोहेल, हीरा, मुफ्ती, अरसी, पप्पू व गुमला उसके निजी जमीन से होकर बिजली का तार को खींच रहे थे. इसका विरोध करने पर मारपीट की गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.