21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव प्रखंड में डीलरों के 62 पद रिक्त

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में डीलरों के 62 पद रिक्त हैं. यह जानकारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इच्छुक लोग अनुमंडल कार्यालय में स्पीड पोस्ट व डाक के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन देने की अंतिम तिथि 10 जून है. उन्होंने बताया कि प्रशस्तडीह […]

कहलगांव. कहलगांव प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में डीलरों के 62 पद रिक्त हैं. यह जानकारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इच्छुक लोग अनुमंडल कार्यालय में स्पीड पोस्ट व डाक के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन देने की अंतिम तिथि 10 जून है. उन्होंने बताया कि प्रशस्तडीह में अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1, कोदवार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 2 व पिछड़ा वर्ग एक, घोघा में अनुसूचित जाति के 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 4, जानीडीह में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1, अनुसूचित जाति के 1, पिछड़ा वर्ग के 1, पक्कीसराय में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 5, एकचारी में अनुसूचित जाति के 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1, भोलसर में अनुसूचित जाति के 1, अत्यंत पिछड़ा के 4, पिछड़ा 1, कुर्मा में अत्यंत पिछड़ा के 1, पिछड़ा 1, धनौरा में अनुसूचित जाति के 1, अत्यंत पिछड़ा के 2, कैरिया में अत्यंत पिछड़ा के 2, पिछड़ा वर्ग महिला के 1, ओगरी अत्यंत पिछड़ा के 2, पिछड़ा 1, सलेमपुर सैनी में अनुसूचित जाति के 2, वीरबन्ना में अत्यंत पिछड़ा के 1, रामपुर में अनुसूचित जाति के 2, अत्यंत पिछड़ा के 1, किसनदासपुर में अनुसूचित जाति के 2, पिछड़ा के 1, महिला पिछड़ा के 1, मोहनपुर गोगट्टा में अनुसूचित जाति के 1, अत्यंत पिछड़ा के 1, अनारक्षित 2, अंतीचक में पिछड़ा के 1, ओरियप में अनारक्षित 1, श्यामपुर में अनुसूचित जाति के 1, अनारक्षित 1, मथपुरापुर में अत्यंत पिछड़ा के 1, रमजानीपुर में अनारक्षित 1, नंदलालपुर में अनुसूचित जनजाति के 1, पिछड़ा 1 अनारक्षित 1, सिया में अनुसूचित जाति के 1, अनारक्षित 1 पद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें