डाक कर्मचारियों ने खुद संभाली सुरक्षा कमान
संवाददाता, भागलपुर होमगार्ड जवान के हड़ताल पर रहने से डाकघर की सुरक्षा का कमान डाक कर्मचारियों ने खुद संभाल ली है. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महेश खुद लाठी लेकर प्रधान डाकघर के सामने तैनात थे. इस कारण अब पीछे के रास्ते से प्रधान डाकघर में घुसना पहचान वालों के लिए भी कठिन हो गया है. महेश पहले […]
संवाददाता, भागलपुर होमगार्ड जवान के हड़ताल पर रहने से डाकघर की सुरक्षा का कमान डाक कर्मचारियों ने खुद संभाल ली है. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महेश खुद लाठी लेकर प्रधान डाकघर के सामने तैनात थे. इस कारण अब पीछे के रास्ते से प्रधान डाकघर में घुसना पहचान वालों के लिए भी कठिन हो गया है. महेश पहले पूछता है कि किससे मिलना है. संबंधित पदाधिकारी से अनुमति मिलने पर ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है. पोस्टमास्टर एसकेपी सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह व्यवस्था जरूरी है. यह व्यवस्था तब तक रहेगी, जब तक होमगार्ड ड्यूटी पर नहीं लौट आते हैं. उन्होंने बताया कि रात्रि ड्यूटी के लिए भी खुद के गार्ड की व्यवस्था कर ली है.