अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करायें : एसडीओ
संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले पंचायत सेवकों व आवास सहायकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश प्रतिनिधि, कहलगांवप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्रायसम भवन में शनिवार को अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बीआरजीएफ की अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने और नयी राशि आने तक नयी योजना नहीं लेने […]
संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले पंचायत सेवकों व आवास सहायकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश प्रतिनिधि, कहलगांवप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्रायसम भवन में शनिवार को अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बीआरजीएफ की अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने और नयी राशि आने तक नयी योजना नहीं लेने का निर्देश दिया. नंदलालपुर, धनौरा, अंतीचक के इंदिरा आवास सहायकों द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं करने, कुर्मा, भोलसर, किसनदासपुर के इंदिरा आवास सहायकों द्वारा पेंशन के कार्य में रुचि नहीं लेने, कोदवार के पंचायत सचिव का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर इनसे बीडीओ को स्पष्टीकरण पूछने को कहा गया. महिला सुपरवाइजर एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का स्पष्ट प्रतिवेदन दें, जिससे पता चले कि आंगनबाड़ी की स्थिति पूर्ण या अपूर्ण है. भूमि विवाद के कारण जहां आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बन पाये हैं, वहां विवाद निबटाने का निर्देश सीओ को दिया. किसनदासपुर पंचायत के ग्रामीणों द्वारा रोके गये मनरेगा कार्य को शुरू कराने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया. सीओ को सरकारी भवनों से अतिक्रमण हटाने को कहा गया. बैठक में बीडीओ रज्जन लाल निगम, सीओ राधामोहन सिंह, सीडीपीओ शोभा रानी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार, बीएओ अभिषेक कुमार, बीइओ प्रभुनाथ चौरसिया, प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी शंभू प्रसाद सिंह सहित पंचायत सेवक, कर्मचारी आदि उपस्थित थे.