profilePicture

सजौर में जमीन विवाद के बाद पुलिस बल तैनात

शाहकंुड. सजौर पंचायत के सराय पोखर में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को देखते हुए सीओ अखिलेश्वर तिवारी ने पुलिस बल तैनात किया है. सजौर के सराय पोखर के 2 एकड़ 30 डिसमिल गैरमजरूआ जमीन पर 65 डिसमिल में कब्रिस्तान है. पूर्व सीओ द्वारा 26 महादलित परिवारों को तीन-तीन डिसमिल जमीन मुहैया करायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 8:05 PM

शाहकंुड. सजौर पंचायत के सराय पोखर में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को देखते हुए सीओ अखिलेश्वर तिवारी ने पुलिस बल तैनात किया है. सजौर के सराय पोखर के 2 एकड़ 30 डिसमिल गैरमजरूआ जमीन पर 65 डिसमिल में कब्रिस्तान है. पूर्व सीओ द्वारा 26 महादलित परिवारों को तीन-तीन डिसमिल जमीन मुहैया करायी गयी है. भगवान नामक एक व्यक्ति को मिली जमीन कब्रिस्तान के दायरे में है जो विवाद के कारण बना है. विवाद को देखते हुए में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इधर एसडीओ कुमार अनुज ने शांति कायम करने के लिए दोनो पक्षों के साथ बैठक की. सीओ अखिलेश्वर तिवारी ने बताया कि कब्रिस्तान जमीन की मापी कर घेराबंदी की जायेगी. फिलहाल विवाद सुलझा लिया गया है. सीओ ने सड़क को कराया अतिक्रमण मुक्तशाहकंुड. प्रखंड के सादपुर गांव में सड़क पर बना दी गयी झोपड़ी के कारण आपसी विवाद हो रहा है. सीओ अखिलेश्वर तिवारी ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया. सीओ ने बताया कि लक्ष्मी यादव व विश्वनाथ यादव के घर सड़क से हटाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version