profilePicture

बीएयू के छात्रों ने आइबीपीएस यूपीपीएससी में मारी बाजी

फोटो- प्रतिनिधिसबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर से प्रतिभा का परिचय देते हुए आइबीपीएस और यूपीपीएससी की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है. आइबीपीएस में 35 और यूपीपीएससी में 15 छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है. अब ये विभिन्न बैंकों में स्थायी तौर पर नौकरी करेंगे. इसके पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 9:05 PM

फोटो- प्रतिनिधिसबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर से प्रतिभा का परिचय देते हुए आइबीपीएस और यूपीपीएससी की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है. आइबीपीएस में 35 और यूपीपीएससी में 15 छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है. अब ये विभिन्न बैंकों में स्थायी तौर पर नौकरी करेंगे. इसके पूर्व बीएयू के छात्राओं ने जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) और एसआरएफ (सीनियर रिसर्च फेलोशिप) की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया था. अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ ने इस खुशी में एक हाइ टी पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र छात्रा सहित दर्जनों लोग शामिल थे. संघ के संरक्षक कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने छात्र छात्राओं को बधाई दी. संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार व पीआरओ निखिल कुमार ने कार्यक्रम को संयुक्त रूप से संबोधित कर सभी को बधाई दी. संघ के सलाहकार डीन पीजीएस डॉ बीसी साहा, डीन एजी डॉ आरएन शर्मा, रजिस्टार डॉ सीएल मौर्य, निदेशक अनुसंधान डॉ रवि गोपाल सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरके सोहाने, निदेशक योजना डॉ अरुण कुमार, निदेशक प्रशासन डॉ आदित्य प्रसाद, डॉ आरपी शर्मा, डॉ एमके वाधवानी, डॉ बीबी पटेल सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे. ये बने बैंक अधिकारीराजेंद्र कुमार वर्मा, अमित कुमार, निरंजन कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार, निशांत कुमार, नेह किरण, शांभवी सहित 35 एवं कृषि समन्वयक में जीतेंद्र मौर्या, विमिलेश मौर्या, धीरू तिवारी, श्रीवास्तव, सहित 15 का चयन.

Next Article

Exit mobile version