सुपौल की छह छात्राओं ने टॉप टेन में बनायी जगह

वीरपुर (सुपौल ). इंटर आर्ट्स की परीक्षा में सुपौल जिले के वीरपुर की छह छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में जगह बना कर कीर्तिमान स्थापित किया है. इन छह छात्राओं में स्थानीय जया महिला महाविद्यालय की पांच व आदर्श कोसी महिला कॉलेज की एक छात्रा शामिल है. जया महिला महाविद्यालय की छात्रा पार्वती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 9:05 PM

वीरपुर (सुपौल ). इंटर आर्ट्स की परीक्षा में सुपौल जिले के वीरपुर की छह छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में जगह बना कर कीर्तिमान स्थापित किया है. इन छह छात्राओं में स्थानीय जया महिला महाविद्यालय की पांच व आदर्श कोसी महिला कॉलेज की एक छात्रा शामिल है. जया महिला महाविद्यालय की छात्रा पार्वती कुमारी दास ने 405 अंक हासिल कर सूबे में चौथा, माला कुमारी व संजना कुमारी ने 403 अंक प्राप्त कर छठा, रिंकी कुमारी ने 401 अंक हासिल कर आठवां व कुमारी शबनम ने 399 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया है. वहीं आदर्श कोसी महिला महाविद्यालय की छात्रा गीता कुमारी ने 404 अंक प्राप्त कर राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. प्राचार्य विजय घोष व जया महिला महाविद्यालय के प्राचार्य शैवेंद्र कुमार ने छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महाविद्यालय में मौजूद सीमित संसाधनों के बावजूद नियमित रूप से जारी शिक्षण कार्य का यह परिणाम है. उन्होंने छात्राओं के लगन व मेहनत की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version