प्रेमी ने छात्रा का मोबाइल छीना, धमकी दी
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के विवेकानंद पथ में सीएमएस हाइ स्कूल के पास शनिवार को एक छात्रा का मोबाइल उसके प्रेमी ने छीन लिया. घबरा कर छात्रा रोने लगी. यह देख सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. छात्रा का पुरानी बाजार, हवेली खड़गपुर की रहनेवाली है और एसएम कॉलेज में पार्ट-2 में […]
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के विवेकानंद पथ में सीएमएस हाइ स्कूल के पास शनिवार को एक छात्रा का मोबाइल उसके प्रेमी ने छीन लिया. घबरा कर छात्रा रोने लगी. यह देख सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. छात्रा का पुरानी बाजार, हवेली खड़गपुर की रहनेवाली है और एसएम कॉलेज में पार्ट-2 में पढ़ती है. उसके प्रेमी का नाम अमर सिंह है, जो पटना का रहनेवाला है. भागलपुर में रह कर अमर बिजनेस करता है. छात्रा के मुताबिक, प्रेमी ने उसे अपने घर जाने को कहा. छात्रा ने घर जाने से इनकार किया तो प्रेमी ने उसका मोबाइल छीन लिया.