पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी
संवाददाता,भागलपुरअंग उत्थानांदोलन समिति की ओर से शनिवार को खलीफाबाग चौक स्थित भागवत बाजार में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी हुई. अध्यक्ष गौतम सुमन ने कहा कि पंडित जुगल किशोर ने पहला हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू किया था. पत्रकार देश, राज्य व समाज की सेवा सच्चे प्रहरी के रूप में करते आ […]
संवाददाता,भागलपुरअंग उत्थानांदोलन समिति की ओर से शनिवार को खलीफाबाग चौक स्थित भागवत बाजार में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी हुई. अध्यक्ष गौतम सुमन ने कहा कि पंडित जुगल किशोर ने पहला हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू किया था. पत्रकार देश, राज्य व समाज की सेवा सच्चे प्रहरी के रूप में करते आ रहे हैं. इसी दौरान बाबा मनमौजी, ध्रुव कुमार साहा, डॉ जयंत जलद आदि ने भी विचार व्यक्त किये. इस मौके पर दिलीप कुमार सोनी, ज्ञानी चौधरी, बच्चू चौधरी, विष्णु मंडल, डॉ महेंद्र मयंक, प्रो दिलीप झा आदि उपस्थित थे.