नहीं रहे भाजपा नेता सत्यनारायण सिंह

भागलपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता सत्य नारायण सिंह का उर्दू बाजार स्थित अपने आवास पर शुक्रवार की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे लगभग 64 साल के थे और मूलत: सुलतानगंज के रहनेवाले थे. वे 1990 में भागलपुर जिला विधिज्ञ संघ से जुड़े थे. उनके एक पुत्र व एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:20 AM
भागलपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता सत्य नारायण सिंह का उर्दू बाजार स्थित अपने आवास पर शुक्रवार की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे लगभग 64 साल के थे और मूलत: सुलतानगंज के रहनेवाले थे. वे 1990 में भागलपुर जिला विधिज्ञ संघ से जुड़े थे. उनके एक पुत्र व एक पुत्री है.

शनिवार को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष नभय चौधरी सहित महानगर अध्यक्ष विजय साह, कमल किशोर गुप्ता, अभय वर्मन, लखबीर सिंह, सोमनाथ शर्मा, संजय पासवान, आनंद कुमार सुलतानगंज घाट गये और उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. श्री सिंह के निधन पर रविवार को पार्टी की ओर से ब्राrाण मंडल धर्मशाला में शोक सभा होगी.

श्री सिंह के निधन पर बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने शोक जताया और कहा कि विस चुनाव में गंठबंधन की मजबूती के लिए वे सक्रिय रहते थे. शोक व्यक्त करनेवालों में देव कुमार पांडेय, रामनाथ पासवान, निरंजन साह, अरुण चौबे आदि उपस्थित थे. वहीं डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, डॉ मृणाल शेखर, डॉ बिंदु मिश्र, डॉ आशा ओझा, लक्ष्मी सिंह, रुबी दास, बबीता रानी, राधा रानी सिंह, माला सिंह ने भी शोक व्यक्त किया. भाजपा के व्यवसाय मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन उज्‍जवल घोष, मनोज बुधिया, विजय महन सरिया, संजय मोदी, भाजपा किसान मोरचा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, डॉ विजय कुमार, कमलेश्वरी सिंह, उमाशंकर, शशि शंकर राय, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, संजीव, प्रफुल्ल चंद्र राठी, भाजपा के विधि व विधायी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश पांडे, उपाध्यक्ष भोला कुमार मंडल, विरेश प्रसाद मिश्र, ओमप्रकाश तिवारी, भवानी शंकर मिश्र ने भी अधिवक्ता सत्य नारायण सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया.
सत्यनारायण सिंह के निधन पर भोजपुरी परिषद के डॉ मथुरा दुबे, जयप्रकाश यादव, डॉ ब्रजभूषण तिवारी, डॉ आशा ओझा, हरिशंकर ओझा, शंभुनाथ शास्त्री, डॉ विजय कुमार सिंह, अभाविप प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य प्रो कामाख्या प्रसाद, संजय झा, आनंद कुमार, हिमांशु शेखर, गौरव चौबे, प्राणिक वाजपेयी, सुरभि पांडेय, आदि ने भी शोक जताया है.

Next Article

Exit mobile version