हॉस्टल में लगेगा सीसीटीवी कैमरा

भागलपुर: प्राचार्य के तबादले की मांग को लेकर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शनिवार की सुबह नौ बजे कॉलेज में तालाबंदी कर दी. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य के विरोध में नारेबाजी की और धरना दिया. इस दौरान कक्षाएं बाधित रहीं और परिसर स्थित यूनियन बैंक का कामकाज प्रभावित रहा. दोपहर दो बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:21 AM

भागलपुर: प्राचार्य के तबादले की मांग को लेकर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शनिवार की सुबह नौ बजे कॉलेज में तालाबंदी कर दी. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य के विरोध में नारेबाजी की और धरना दिया. इस दौरान कक्षाएं बाधित रहीं और परिसर स्थित यूनियन बैंक का कामकाज प्रभावित रहा.

दोपहर दो बजे कॉलेज प्राचार्य डॉ अजरुन प्रसाद सिंह, एसडीओ सदर कुमार अनुज व एएसपी वीणा कुमारी धरना स्थल पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं से बात की. दो घंटे से अधिक समय तक चली बातचीत के बाद आंदोलनकारी धरना खत्म करने पर राजी हुए. प्रशासनिक टीम ने छात्र-छात्राओं को कॉलेज व हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगाने व सुरक्षा गार्ड की संख्या बढ़ाने और साथ ही एक हफ्ते के भीतर स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी का गठन करने का आश्वासन दिया.

प्राचार्य का ठीक नहीं है रवैया : बातचीत के दौरान छात्रों ने कहा कि प्राचार्य का रवैया ठीक नहीं है. किसी भी समस्या पर प्राचार्य इस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं, जो उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं होती है. छात्राओं के हॉस्टल व उसकी सुरक्षा को लेकर प्राचार्य गंभीर नहीं है, इसलिए प्राचार्य को बदला जाये. इस पर एसडीओ सदर कुमार अनुज ने कहा कि प्राचार्य बदलना राज्य सरकार का काम है, इसलिए उनकी यह मांग नहीं मानी जा सकती. इसके बाद हॉस्टल में सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी विवेक कुमार से मिलने गया. एसएसपी ने सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया.
सुबह डीएम कार्यालय व दोपहर में मायागंज अस्पताल में चली बैठक : मामले को लेकर सुबह प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू के निर्देश पर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कॉलेज प्राचार्य डॉ अजरुन प्रसाद सिंह व अधीक्षक डॉ रामचरित्र मंडल, सदर एसडीओ कुमार अनुज और एएसपी वीणा कुमारी के साथ बैठक की. इसमें डीएम ने छात्रों की मांगों को पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद दोपहर 12 बजे मायागंज अस्पताल में कॉलेज प्राचार्य डॉ अजरुन प्रसाद सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ राम चरित्र मंडल के साथ कॉलेज के विभिन्न विभागाध्यक्ष की बैठक हुई. इस बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका. प्राचार्य ने बताया कि छात्रों के धरना खत्म होने के बाद स्थिति की समीक्षा के लिये सोमवार को दोबारा बैठक होगी.
क्या है मामला : जेएलएनएमसीएच के गल्र्स होस्टल में गुरुवार की सुबह चार बजे वेंटीलेशन काट कर भीतर घुस गया और छात्राओं से छेड़खानी का प्रयास किया. जब छात्राओं ने शोर मचाया तो चोर छात्राओं का मोबाइल लेकर भाग निकला. हॉस्टल बदलने और सुरक्षा की मांग को लेकर कॉलेज की छात्रएं शुक्रवार को प्राचार्य से मिलने पहुंची थी. छात्राओं का आरोप है कि बातचीत के दौरान प्राचार्य ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. हालांकि प्राचार्य ने छात्राओं के आरोप को निराधार बताया और छात्राओं पर ही बंधक बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. इसके बाद शुक्रवार की रात प्राचार्य के तबादले की मांग को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा और प्राचार्य के तबादले की मांग की. इसी मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने शनिवार की सुबह ही कॉलेज में तालाबंदी कर दी और धरना दिया.

Next Article

Exit mobile version