हसडीहा तक फिर ट्रेन

भागलपुर/ बांका: झारखंड के सरैयाहाट के पास 14 सितंबर को स्थानीय लोगों ने हॉल्ट को लेकर ट्रेन पर पथराव किया. लोगों ने चालक व गार्ड को बंधक बनाया व यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस घटना पर डीआरएम ने इस मार्ग पर रेल सेवा रोक दी थी. झारखंड सरकार की ओर से सुरक्षा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 10:14 AM

भागलपुर/ बांका: झारखंड के सरैयाहाट के पास 14 सितंबर को स्थानीय लोगों ने हॉल्ट को लेकर ट्रेन पर पथराव किया. लोगों ने चालक व गार्ड को बंधक बनाया व यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस घटना पर डीआरएम ने इस मार्ग पर रेल सेवा रोक दी थी.

झारखंड सरकार की ओर से सुरक्षा का आश्वासन मिलने पर बुधवार को हंसडीहा मार्ग पर फिर से ट्रेन सेवा शुरू कर दी गयी. बुधवार को सुबह 4.00 बजे यह गाड़ी हंसडीहा के लिए रवाना हुई. 14 सितंबर के बाद से भागलपुर- हंसडीहा ट्रेन को मंदारहिल स्टेशन तक ही चलाया जा रहा था.

डीआरएम ने कहा कि अब यह गाड़ी हंसडीहा तक स्थायी रूप से चलेगी. बुधवार को इस ट्रेन के हंसडीहा तक चलाया गया. रेल अधिकारी पल-पल की खबर ट्रेन में चल रहे गार्ड से ले रहे थे. इस मार्ग में ट्रेन परिचालन को लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम रवींद्र गुप्ता ने झारखंड के प्रधान सचिव को पत्र लिखा, इसके बाद ही हंसडीहा तक रेल सेवा बहाल की गयी. मालदा डिवीजन के अधिकारियों का कहना है कि डांड़े हॉल्ट का निर्माण जिस जमीन पर हो रहा है वह झारखंड की जमीन है न की बिहार की. कुछ लोग झूठा भ्रम फैला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version