पॉलीग्राफिक टेस्ट के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल
भागलपुर: दिवेश सिंह हत्याकांड में बुधवार को पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ पॉलीग्राफिक टेस्ट के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है. इस मामले में मेयर दीपक भुवानियां, पवन डालूका, संजय सिन्हा और दीपक साह आरोपित हैं. इसके अलावा ओमबाबा हत्याकांड में भी आरोपियों की पॉलीग्राफिक टेस्ट व उनकी अचल संपत्ति जब्त […]
भागलपुर: दिवेश सिंह हत्याकांड में बुधवार को पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ पॉलीग्राफिक टेस्ट के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है. इस मामले में मेयर दीपक भुवानियां, पवन डालूका, संजय सिन्हा और दीपक साह आरोपित हैं.
इसके अलावा ओमबाबा हत्याकांड में भी आरोपियों की पॉलीग्राफिक टेस्ट व उनकी अचल संपत्ति जब्त करने के लिए पुलिस गुरुवार को अदालत में अर्जी दाखिल करेगी. इस मामले में पवन डालूका, कन्हैया सरावगी, संतोष कुमार और शंकर पोद्दार आरोपित हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दिवेश सिंह हत्याकांड में कोर्ट से आदेश मिलने पर आरोपितों का टेस्ट कराया जायेगा.
टेस्ट से मिले साक्ष्य के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पोलीग्राफिक टेस्ट को लेकर पुलिस ने प्रश्नावली तैयार कर ली है. उन्होंने बताया कि पवन डालुका व कन्हैया सरावगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बहुत जल्द बाहर जायेगी. इसके लिए टीम बना ली गयी है. दिवेश सिंह व ओमबाबा हत्याकांड शहर के चर्चित मामलों में से एक है. करीब सात साल बाद दिवेश सिंह हत्याकांड में फिर जांच रफ्तार पर है. पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने केस की दोबारा समीक्षा कर वरीय पुलिस अधिकारियों को पोलीग्राफिक टेस्ट की तैयारी व वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने का निर्देश दिया था. दूसरी ओर ओम बाबा हत्याकांड के तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इस मामले में भी पुलिस ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है. यह माना जा रहा है कि पॉलीग्राफिक टेस्ट के बाद मामले में महत्वपूर्ण खुलासा होगा.