स्कूल अपग्रेड की फाइल मुख्यालय में फंसी

संवाददाता,भागलपुर. जिले के 242 पंचायतों के विद्यालयों को अपग्रेड करने का मामला मुख्यालय में फंसा है. पंचायतों के मध्य विद्यालयों को हाई स्कूल में अपग्रेड किया जाना है, इसमें कुछ ही पंचायतों में अपग्रेड हो पाया है. प्रखंड स्तर पर भी माध्यमिक विद्यालयों को उच्चतर माध्यमिक में अपग्रेड किया जाना था. इस दिशा में आरएमएसए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:04 PM

संवाददाता,भागलपुर. जिले के 242 पंचायतों के विद्यालयों को अपग्रेड करने का मामला मुख्यालय में फंसा है. पंचायतों के मध्य विद्यालयों को हाई स्कूल में अपग्रेड किया जाना है, इसमें कुछ ही पंचायतों में अपग्रेड हो पाया है. प्रखंड स्तर पर भी माध्यमिक विद्यालयों को उच्चतर माध्यमिक में अपग्रेड किया जाना था. इस दिशा में आरएमएसए ने मुख्यालय को दो साल पूर्व में ही फाइल भेज दी थी. विभाग के अनुसार अबतक मुख्यालय से कुछ ही पंचायतों में मध्य विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड किया गया है. आरएमएसए के डीपीओ बार-बार मुख्यालय में पत्र लिख कर अपग्रेड करने की मांग करते रहे हैं.