जाम व दुर्घटना के कारण व निदान पर चर्चा
– एसडीओ ने की गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक प्रतिनिधि, कहलगांवअनुमंडल कार्यालय के सभागार में रविवार को अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा ने स्थानीय व्यवसायियों, नगर अध्यक्ष व गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक की. इसमें कहलगांव में आये दिन लगने वाले जाम व हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विचार विमर्श किया गया. बैठक में […]
– एसडीओ ने की गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक प्रतिनिधि, कहलगांवअनुमंडल कार्यालय के सभागार में रविवार को अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा ने स्थानीय व्यवसायियों, नगर अध्यक्ष व गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक की. इसमें कहलगांव में आये दिन लगने वाले जाम व हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विचार विमर्श किया गया. बैठक में जाम के कारणों पर भी चर्चा की गयी. पहला कारण जाम का मुख्य कारण नगर पंचायत के सामने महीनों से एनएच द्वारा रोड को खुदाई कर छोड़ दिया जाना भी है. महीनों से नाले का निर्माण कराया जा रहा है. नाला के लिए खुदाई करने की वजह से एनएच 80 संकरी हो गया है. इस कारण एक साथ दो गाडि़यां निकल नहीं पाती हैं, जो जाम लगने का बड़ा कारण है. दूसरा कारण भैना पुल के बगल में बना डायवर्सन भी है. इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिनमें आये दिन ट्रक फंसते रहते हैं. इस वजह से डायवर्सन के दोनों ओर एनएच पर पांच-पांच किमी तक जाम लग जाता है. हाल यह है कि 56 लाख के इस डायवर्सन से खाली वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया है. तीसरा कारण नगर क्षेत्र में बिजली के पोल के कारण सड़क सड़क संकरी हो गयी हैं. इस कारण वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है. उपस्थित लोगों द्वारा बिजली के पोलों को सड़क के किनारे स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया. बैठक में एनएच के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया था, लेकिन किसी की उपस्थिति नहीं होने पर एसडीओ ने दूरभाष पर एनएच के पदाधिकारी से बात कर कहा कि 24 घंटे काम कर इसे मोटोरेबल बनायें.