बैठक में छाया रहा सचिव व प्रधान लिपिक का विवाद

– एमइसी की कार्यकारिणी की बैठक में सचिव ने लिपिक के प्रति जताया नाराजगी संवाददाता,भागलपुर. मुसलिम इंटर लेवल हाई स्कूल में एमइसी की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई. बैठक में विद्यालय के प्रधान लिपिक गौहर अली व विद्यालय कमेटी के सचिव जावेद खान के बीच चल रहे विवाद का मुद्दा छाया रहा. कार्यकारिणी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 10:05 PM

– एमइसी की कार्यकारिणी की बैठक में सचिव ने लिपिक के प्रति जताया नाराजगी संवाददाता,भागलपुर. मुसलिम इंटर लेवल हाई स्कूल में एमइसी की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई. बैठक में विद्यालय के प्रधान लिपिक गौहर अली व विद्यालय कमेटी के सचिव जावेद खान के बीच चल रहे विवाद का मुद्दा छाया रहा. कार्यकारिणी के सदस्यों ने मामले को लेकर गहन मंथन किया. एमइसी के लोगों के अनुसार सचिव जावेद खान ने लिपिक के क्रियाकलाप पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि लिपिक के द्वारा बार-बार स्कूल का माहौल खराब किया जा रहा है. बैठक में सर्वसम्मति से कुछ बिंदु पर निर्णय लिया गया. संगठन के महासचिव डॉ फारूक अली ने बताया एमइसी की आम सभा 14 जून को होगा. इंटर आदि परीक्षा में उत्कृष्ट रिजल्ट के लिए छात्रों को ईद के बाद सम्मानित किया जायेगा. संगठन के अध्यक्ष ई इसलाम ने कहा कि संस्थान को बदनाम करने वाले को एमइसी कमेटी माफ नहीं करेगी. ऐसे लोगों से कमेटी सख्ती से पेश आयेगी. उन्होंने स्कूल कमेटी से विवाद को लेकर रिपोर्ट मांगी है. हालांकि प्रधान लिपिक गोहर अली के निलंबन वापस लेने पर कोई चर्चा बैठक में नहीं हुई. बैठक में मो बरदी खान, सैयद अफजल, सलीमुर्रहमान, सुलेमान अली, जमीलउद्दीन, मो रियाजउद्दीन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version