बिहार में बीजेपी ही एकमात्र विकल्प : मोदी

फोटो-5 कैप्सन-प्रेस को संबोधित करते पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी.- कहा: नीतीश व लालू जब से एक हुए हैं, अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है -प्रतिनिधि, कटिहारआगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. क्योंकि केंद्र में बीजेपी की सरकार है, अगर राज्य में भी बीजेपी की सरकार होगी, तो बिहार विकास का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 10:05 PM

फोटो-5 कैप्सन-प्रेस को संबोधित करते पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी.- कहा: नीतीश व लालू जब से एक हुए हैं, अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है -प्रतिनिधि, कटिहारआगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. क्योंकि केंद्र में बीजेपी की सरकार है, अगर राज्य में भी बीजेपी की सरकार होगी, तो बिहार विकास का और तेजी से होगा. यह बातें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को अतिथि गृह में प्रेस से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार का बिहार पर विशेष ध्यान है. यही कारण है कि मनिहारी-साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. यह पुल निर्माण का मामला वर्षों से अधर में लटका हुआ था. सूमो ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री कल तक जिसे कोसते थे, आज उसकी गोद में बैठने को तैयार हैं. कल तक जिस सुशासन की बात करते थे आज सूबे में अपराध चरम पर है. अपहरण, हत्या, लूट, डकैती, जमीन विवाद में हत्या जैसी घटनाएं बढ़ गयी हैं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा को देखते हुए केंद्र सरकार राज्य को हर संभव मदद देने को तैयार है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से अब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है. किसान को सरकार की ओर से सब्जबाग दिखाये जा रहे हैं, लेकिन मुआवजा के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है. सुमो ने कहा कि नीतीश व लालू जब से एक हुए हैं, अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. मौके पर स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रासाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल, बरारी विधायक विभाष चंद्र चौधरी, कोढ़ा विधायक महेश पासवान, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version