गोपालपुर से मुकेश यादव का अपहरण
– माल गोदाम ले जाकर अधमरा किया, अस्पताल मंे भरती – जमीन विवाद से जुड़ा है मामलासंवाददाता, भागलपुर जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से मुकेश यादव का अपहरण कर उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया गया. घटना 29 मई के रात की है. जख्मी मुकेश का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. मामला जमीन […]
– माल गोदाम ले जाकर अधमरा किया, अस्पताल मंे भरती – जमीन विवाद से जुड़ा है मामलासंवाददाता, भागलपुर जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से मुकेश यादव का अपहरण कर उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया गया. घटना 29 मई के रात की है. जख्मी मुकेश का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. मुकेश ने अपहरण कर मारपीट करने का आरोप मिथुन यादव, फूटो यादव (विशनपुर, जिछो), सुबोध कुमार, विनोद कुमार, गोपाल कुमार ( राघोपुर टीकर, मधुसूदनपुर) पर लगाया है. मुकेश के मुताबिक उक्त लोगों ने घर से उसका अपहरण कर बुलेट पर बैठा कर माल गोदाम ले आये. जहां, लाठी-डंडा, रड आदि से मार कर अधमरा कर दिया और पुन: बजरंग बली मंदिर के पास ला कर फेंक दिया. मुकेश के परिजन भिखारी यादव, भोला पहुंचे, तो सारे आरोपी वहां से भाग निकले. उक्त दोनों ने मुकेश को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया.