तिलकामांझी चौक को फिर से सजाने की तैयारी
– नागरिक विकास समिति की बैठक हुआ निर्णयफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरनागरिक विकास समिति की ओर से रविवार को लहरी टोला स्थित साह धर्मशाला में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जिमी क्वाड्रेस ने की. बैठक में तिलकामांझी चौक को फिर से सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया. इसके तहत आर्किटेक्ट डिजाइनर से संपर्क किया […]
– नागरिक विकास समिति की बैठक हुआ निर्णयफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरनागरिक विकास समिति की ओर से रविवार को लहरी टोला स्थित साह धर्मशाला में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जिमी क्वाड्रेस ने की. बैठक में तिलकामांझी चौक को फिर से सौंदर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया. इसके तहत आर्किटेक्ट डिजाइनर से संपर्क किया जायेगा. चौक पर स्थित तिलकामांझी की नयी आदम कद प्रतिमा बनायी जायेगी. बैठक में सड़क जाम की समस्या पर चर्चा हुई. इसमें बताया कि शीघ्र ही पुलिस प्रशासन से शिष्टमंडल मिलेगा. जिला प्रशासन से भी लोहियापुल के नीचे पार्किंग जोन बनाने की मांग की गयी, ताकि शहर में वाहन लगाने की समस्या दूर हो सके. मौके पर सलाहाकार रमण कर्ण, सत्य नारायण प्रसाद, प्रो एजाज अली रोज, नरेश साह, मौसमी चंद्रा, आनंद श्रीवास्तव, नरेश साह, डॉ सरोज सिन्हा, विनोद ढांढनिया, रमण साह, चंद्रशेखर, मो तबरेज, संतोष, मनोज सिंह, विष्णु साह आदि उपस्थित थे.