घुड़सवार गिरोह का कमांडर मिथिलेश मारा गया
– नवगछिया, खगडि़या व मधेपुरा जिले में आतंक का पर्याय था मिथिलेश नारायणपुर. नवगछिया व खगडि़या की सीमा पर गनौल गांव के करबल्ला गंगा घाट पर रविवार की सुबह बरीक 7:30 बजे गंगा में स्नान कर रहे अपराधी गनौल निवासी मिथिलेश यादव को गोलियों से भून डाला गया. अपराधियों ने गंगा में छोटी नाव के […]
– नवगछिया, खगडि़या व मधेपुरा जिले में आतंक का पर्याय था मिथिलेश नारायणपुर. नवगछिया व खगडि़या की सीमा पर गनौल गांव के करबल्ला गंगा घाट पर रविवार की सुबह बरीक 7:30 बजे गंगा में स्नान कर रहे अपराधी गनौल निवासी मिथिलेश यादव को गोलियों से भून डाला गया. अपराधियों ने गंगा में छोटी नाव के सहारे घटना को अंजाम दिया. मिथलेश को कंधे, गले से नीचे व मुंह में गोली लगी है. घटना को अंजाम देकर अपराधी दियारा की ओर भाग निकले. मिथिलेश का शव गंगा में ही डूब गया. कभी घुड़सवार गिरोह का कमांडर कहे जानेवाले मिथिलेश यादव नवगछिया, खगडि़या व मधेपुरा जिले में आतंक का पर्याय था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में अपहरण, हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित कई जघन्य मामले दर्ज हैं.