हड़ताल पर गये संविदा कर्मचारी
कहलगांव. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा संघ के आह्वान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कहलगांव के अंतर्गत सभी संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये, जिसमें अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल, परिवार कल्याण सलाहकार, डाटा ऑपरेटर, संजीवनी डाटा ऑपरेटर, एंबुलेंस चालक, ममता, आशा कार्यकर्ता, टीवी वार्ड, कूरियर एवं एएनएम कुल 412 कर्मी हैं. अनुमंडल अस्पताल […]
कहलगांव. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा संघ के आह्वान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कहलगांव के अंतर्गत सभी संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये, जिसमें अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल, परिवार कल्याण सलाहकार, डाटा ऑपरेटर, संजीवनी डाटा ऑपरेटर, एंबुलेंस चालक, ममता, आशा कार्यकर्ता, टीवी वार्ड, कूरियर एवं एएनएम कुल 412 कर्मी हैं. अनुमंडल अस्पताल के गेट पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में महिला व पुरुष कर्मियों ने धरना दिया. सभी कर्मियों ने बताया कि विगत 8-10 वर्षों से हमलोग सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में दिन-रात मेहनत करते आ रहे हैं. सरकार के द्वारा आश्वासन के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. हमलोगों की मांग नियमित करने की है. हड़ताल का प्रभावओपीडी सेवा ऑन लाइन नहीं हुई. सरकारी कर्मियों द्वारा मैनुअल चिट्ठा काट कर ओपीडी सेवा दी गयी. प्रसव सेवा में एंबुलेंस चालक की हड़ताल से एंबुलेंस नहीं चला. परिवार कल्याण कार्यक्रम, प्रतिरक्षण कार्यक्रम ठप रहा. आकस्मिक सेवा चालू थी. आकस्मिक सेवा में रोगी के परिजन खुद से मरीज स्ट्रेचर पर लाद अस्पताल ले जाते देखे गये. अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को ओपीडी सेवा में 177 मरीजों को देखा गया. इस संदर्भ में अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक से पूछे जाने पर कहा कि कर्मियों द्वारा अस्पताल बंद कराने का प्रयास किया गया जिससे 10 मिनट तक ओपीडी सेवा प्रभावित हुई. उन्हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन व हड़ताल करने का निर्देश दिया.