बहादुरगंज के तीन मजदूरों की राजस्थान में मौत
राजस्थान के किशनगढ़ में मार्बल खदान में करता था कामकाम करने के दौरान करंट लगने से हुई दो मजदूरों की मौतएक अधेड़ की हार्ट अटैक से मौतबहादुरगंज. राजस्थान के किशनगढ़ स्थित मार्बल्स उद्योग में रविवार को बहादुरगंज के दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गयी. वहीं एक अधेड़ की मृत्यु हर्ट अटैक से […]
राजस्थान के किशनगढ़ में मार्बल खदान में करता था कामकाम करने के दौरान करंट लगने से हुई दो मजदूरों की मौतएक अधेड़ की हार्ट अटैक से मौतबहादुरगंज. राजस्थान के किशनगढ़ स्थित मार्बल्स उद्योग में रविवार को बहादुरगंज के दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गयी. वहीं एक अधेड़ की मृत्यु हर्ट अटैक से हो गयी. तीनों शव एंबुलेंस से बहादुरगंज के लिए भेजा गया है. घटना की जानकारी मृतक के सहकर्मी ने घटना की जानकारी दी. खदान में काम के दौरान ही करंट से चौरासी बहादुरगंज निवासी 35 वर्षीय राफूज आलम (पिता-स्व अली हुसैन) व हफदिया अलताबाड़ी निवासी 28 वर्षीय नौशाद आलम (पिता-जाहिद आलम) की मौके पर ही मौत हो गयी. उधर, राजस्थान के किशनगढ़ में ही महेश बथना पंचायत के टापू टोला निवासी 55 वर्षीय सुकानू आलम की मौत हार्ट अटैक से हो गयी.