बरात में गोली लगने से जख्मी कोमल की मौत
संवाददाता, भागलपुर 27 मई को इशाकचक के विषहरी स्थान के पास बरात देख रहे एक लड़की को गोली लग गयी थी, जिसका इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा था. लेकिन सोमवार को जख्मी कोमल (10) की मौत हो गयी. कोमल रामसर चौक की रहनेवाली थी. विषहरी स्थान के पास कोमल का ननिहाल है. पिता प्रेम सिंह […]
संवाददाता, भागलपुर 27 मई को इशाकचक के विषहरी स्थान के पास बरात देख रहे एक लड़की को गोली लग गयी थी, जिसका इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा था. लेकिन सोमवार को जख्मी कोमल (10) की मौत हो गयी. कोमल रामसर चौक की रहनेवाली थी. विषहरी स्थान के पास कोमल का ननिहाल है. पिता प्रेम सिंह ने बताया कि बैंड बाजे की आवाज सुन कर कोमल घर के दरवाजे पर खड़ी होकर बरात देख रही थी. इस दौरान बरात में फायरिंग हुई. गोली दीवार से टकराते हुए सीधे कोमल के पेट में लगी थी.