11 सूत्री मांगों पर एनटीपीसी प्रबंधन के साथ राजद की बैठक

कहलगांव. राजद के 11 सूत्री मांगों पर रविवार संध्या सात बजे एनटीपीसी के टीटीएस स्थित अशोक भवन में एनटीपीसी प्रबंधन के महाप्रबंधक (ओ एंड एम) टी गोपाल कृष्णन, अपर महाप्रबंधक (भा.सं.) प्रभात राय, प्रबंधक (एचआर) संजय जायसवाल, प्रशासन की ओर से अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा के समक्ष राजद के प्रतिनिधिमंडल, प्रखंड राजद अध्यक्ष श्यामसंुदर यादव, पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 11:04 PM

कहलगांव. राजद के 11 सूत्री मांगों पर रविवार संध्या सात बजे एनटीपीसी के टीटीएस स्थित अशोक भवन में एनटीपीसी प्रबंधन के महाप्रबंधक (ओ एंड एम) टी गोपाल कृष्णन, अपर महाप्रबंधक (भा.सं.) प्रभात राय, प्रबंधक (एचआर) संजय जायसवाल, प्रशासन की ओर से अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा के समक्ष राजद के प्रतिनिधिमंडल, प्रखंड राजद अध्यक्ष श्यामसंुदर यादव, पूर्व पीरपैंती प्रत्याशी रामविलास पासवान, राजद उपाध्यक्ष विनय कुमार मंडल, बासुकीनाथ यादव, नगर राजद अध्यक्ष मो रिजवान हुसैन, जनार्दन आजाद, मो मकबूल ने वार्ता में भाग लिया. रविवार हुई वार्ता संतोषजनक नहीं होने पर प्रबंधन ने 10 जून तक का समय लिया . राजद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन सभी मांगों पर 10 जून तक संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो 11 जून से रेल चक्का जाम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version