ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की घटनास्थल पर मौत
मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्जशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया भागलपुरपीरपैंती. पीरपैंती मिर्जाचौकी एनएच 80 पर सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से पकडि़या मैनी नदी पुल के पास साइकिल सवार नकुल उर्फ मंटू मंडल (36) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के पश्चात […]
मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्जशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया भागलपुरपीरपैंती. पीरपैंती मिर्जाचौकी एनएच 80 पर सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से पकडि़या मैनी नदी पुल के पास साइकिल सवार नकुल उर्फ मंटू मंडल (36) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के पश्चात वहां मौजूद लोगों ने ट्रक का पीछा किया. ट्रक संख्या बीआर 6जी 6974 को पथलखान के पास छोड़ ड्राइवर खलासी फरार हो गये. घटना की जानकारी पाकर स्थानीय मुखिया अमरेंद्र सिंह झुम्पा ने तत्काल घटनास्थल पहंुच पीरपैंती थाना को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, अनि मुखराम तिवारी, अनि दयानंद सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहंुच लाश को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज ट्रक को जब्त कर लिया. इस बीच ट्रकों के बेतरतीब परिचालन से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया, जिसे मुखिया ने समझा-बुझाकर विफल करा दिया. जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से खवासपुर दियारा का निवासी था. कुछ वर्षों से वह मिर्जाचौकी में झोपड़ी बना कर सपरिवार रह रहा था. वह अपने परिवार का इकलौता व कमाऊ सदस्य था. घटना के समय वह साइकिल पर पीरपैंती से घर में जलावन के लिए कोयला ले जा रहा था कि पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया और उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर मृतक की पत्नी मेरी मुर्मू, पुत्र नीतीश (6वर्ष) व पुत्री अलिशा के साथ घटनास्थल पहंुची. उसकी हृदय विदारक चीत्कार ने लोगों को मर्माहत कर दिया. मेरी के फर्द बयान पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध पीरपैंती थाना में मामला दर्ज किया गया है.