आंगनबाड़ी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन छह से
संवाददाताभागलपुर : योग्यता व वरीयता के आधार पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को पर्यवेक्षिका में प्रोन्नत किया जाये, जीवन बीमा लागू किया जाये, चयनमुक्त सेविकाओं को वापस बहाल किया जाये. उक्त मांगों सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाएं छह जून से विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी. इस बाबत बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की नाथनगर प्रखंड इकाई ने […]
संवाददाताभागलपुर : योग्यता व वरीयता के आधार पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को पर्यवेक्षिका में प्रोन्नत किया जाये, जीवन बीमा लागू किया जाये, चयनमुक्त सेविकाओं को वापस बहाल किया जाये. उक्त मांगों सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाएं छह जून से विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी. इस बाबत बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की नाथनगर प्रखंड इकाई ने प्रेमलता की अध्यक्षता में सोमवार को पुरानी सराय स्थित शांति निकेतन विद्यालय में बैठक आयोजित की. बैठक में छह जून से छह जुलाई तक के चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गयी. तयशुदा कार्यक्रम अनुसार छह जून को काला बिल्ला लगा कर विरोध जताना, नौ व 10 जून को धरना व उपवास, तीन जुलाई को डीएम के समक्ष प्रदर्शन व छह अगस्त को कारगिल चौक, पटना में धरना, सत्याग्रह व उपवास किया जाना है. बैठक में प्रदेश संगठन प्रभारी राम सागर साह, जिला संयोजक मो इकबाल, पिंकी कुमारी, रेणु कुमारी, रेखा कुमारी आदि मौजूद थ़े