वनवासी कल्याण आश्रम के आचार्यों का प्रशिक्षण प्रारंभ
कहलगांव. नगर स्थित गोशाला सरस्वती विद्या मंदिर में वनवासी कल्याण आश्रम के आचार्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण में भागलपुर विभाग के अंतर्गत पड़ने वाले चार जिले भागलपुर, बांका, जमुई तथा मंुगेर के 60 विद्यालयों से 50 आचार्य प्रशिक्षण ले रहे हैं. प्रशिक्षण में सुबह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक अलग-अलग […]
कहलगांव. नगर स्थित गोशाला सरस्वती विद्या मंदिर में वनवासी कल्याण आश्रम के आचार्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण में भागलपुर विभाग के अंतर्गत पड़ने वाले चार जिले भागलपुर, बांका, जमुई तथा मंुगेर के 60 विद्यालयों से 50 आचार्य प्रशिक्षण ले रहे हैं. प्रशिक्षण में सुबह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक अलग-अलग सत्रों में बच्चों में संस्कार पक्ष, शिक्षा पक्ष, खेल पक्ष के गुणात्मक विकास हेतु आचार्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण का आरंभ दीप प्रज्वलित कर रामरूप प्रसाद, ब्रजमोहन मंडल, केके सत्येन, डॉ दिगंबर सिंह, संतोष चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर समाजसेवी पवन यादव, ओमप्रकाश सहनी, अविनाश कुमार दास, सुसज्जन कुमार, अरविंद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.