कन्हैया और साथियों के करीब पहुंची पुलिस
– मामला 49 लाख की बैंक डकैती का संवाददाता, भागलपुर 49 लाख की बैंक डकैती में भागलपुर पुलिस को फरार आरोपी कन्हैया यादव और उसके साथियों के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है. पुलिस फरार बदमाशों के करीब पहुंच गयी है. भागलपुर पुलिस की अलग-अलग टीमें पड़ोसी जिला मुंगेर, बांका और जमुई में छापेमारी […]
– मामला 49 लाख की बैंक डकैती का संवाददाता, भागलपुर 49 लाख की बैंक डकैती में भागलपुर पुलिस को फरार आरोपी कन्हैया यादव और उसके साथियों के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है. पुलिस फरार बदमाशों के करीब पहुंच गयी है. भागलपुर पुलिस की अलग-अलग टीमें पड़ोसी जिला मुंगेर, बांका और जमुई में छापेमारी कर रही है. उक्त जिलों में कन्हैया और उसके साथियों के छुपे होने की सूचना पुलिस को मिली है. बैंक डकैती की 43 लाख रुपये लेकर कन्हैया यादव, उसका साथी रतन यादव, सनोज यादव व अन्य लेकर फरार हुआ है. पुलिस उक्त स्थानों में संभावित स्थान लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि कन्हैया के पास ही लूट के सारा पैसे हैं. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि छापेमारी जारी है. पुलिस की टीम लगातार कन्हैया की तलाश कर रही है. पुलिस ने कन्हैया के बाकी साथियों की पहचान कर ली.