गोदाम से पीडीएस राशन का जल्द हो उठाव

सरकार के मुख्य सचिव व खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण के प्रधान सचिव ने की वीडियो कांफ्रेंस वरीय संवाददाता, भागलपुर सरकारी गोदाम से पीडीएस राशन का जल्द उठाव कराया जाय, जिससे मिलर से प्राप्त हो रहे धान के बदले चावल का स्टॉक किया जा सके. उक्त निर्देश सोमवार को सरकार के मुख्य सचिव व खाद्य व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 1:04 AM

सरकार के मुख्य सचिव व खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण के प्रधान सचिव ने की वीडियो कांफ्रेंस वरीय संवाददाता, भागलपुर सरकारी गोदाम से पीडीएस राशन का जल्द उठाव कराया जाय, जिससे मिलर से प्राप्त हो रहे धान के बदले चावल का स्टॉक किया जा सके. उक्त निर्देश सोमवार को सरकार के मुख्य सचिव व खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण के प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान दिये. मुख्य सचिव ने धान खरीद के भौतिक सत्यापन पर भी चर्चा की. इस पर जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट जिला से भेजे जाने की बात कही. मुख्य सचिव ने कहा कि पीडीएस के जून व जुलाई माह का कोटा सरकारी गोदाम से उठाव कर लिया जाये, जिससे गोदाम में जगह खाली होने पर मिलर से आनेवाले चावल का स्टॉक संभव हो सके. सरकारी गोदाम में जगह नहीं होने की वजह से चावल को रखने में दिक्कत आ रही है. इससे मिलर द्वारा धान कुटाई का काम भी तेजी से नहीं हो रहा है. इस मौके पर गोपनीय प्रभारी व डीआरडीए निदेशक रामईश्वर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, कोऑपरेटिव बैंक के जिला प्रबंधक सुभाष कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version