13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़ी चोरी, काटने लगे तार, तो कहा एक सप्ताह में देंगे बकाया, बची बिजली

भागलपुर: 12.50 करोड़ के बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर सोमवार को बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी निगम पहुंचे. बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी को देखने के बाद निगम के कर्मचारी को लगा कि आज बिजली कटी. बिजली कंपनीवालों ने सबसे पहले निगम के कर्मचारियों से मीटर के बारे में जानकारी मांगी. इस […]

भागलपुर: 12.50 करोड़ के बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर सोमवार को बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी निगम पहुंचे. बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी को देखने के बाद निगम के कर्मचारी को लगा कि आज बिजली कटी. बिजली कंपनीवालों ने सबसे पहले निगम के कर्मचारियों से मीटर के बारे में जानकारी मांगी. इस पर निगमकर्मी हड़बड़ा गये क्योंकि अब तक निगम में मीटर लगा ही नहीं था.

बिजली कंपनी के अधिकारियों को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने एक सप्ताह के भीतर एक करोड़ रुपये बकाया बिजली बिल भुगतान करने का आश्वासन दिया. तब जाकर निगम की बिजली कटने से बची. बिजली बिल की शेष बकाया राशि के भुगतान के लिए नगर आयुक्त ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. एक सप्ताह में आवंटन आने की संभावना है. कंपनी के द्वारा नया मीटर लगाया गया. कंपनी के आने की खबर पर पार्षद संजय कुमार सिन्हा, पार्षद विवेकानंद शर्मा सहित कई पार्षद पहुंचे थे.

कहते हैं नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह
बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी बकाया बिजली बिल लेने व मीटर लगाने के लिए आये थे. बकाया में से लगभग एक करोड़ रुपये एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने का आश्वासन दिया. जबकि बाकी बिजली बिल के भुगतान के लिए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को लिखा गया है.एक सप्ताह में आवंटन आने की संभावना है.
दो फीडर से निगम जला रहा था बिजली
जब बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी निगम पहुंचे तो सबसे पहले तार की जांच की. इसमें पाया गया कि निगम भीखनपुर फीडर व मायागंज फीडर से बिजली जला रहा है. कंपनी के कार्यपालक अभियंता कौशल कुमार ने तुरंत भीखनपुर फीडर से तुरंत बिजली कटवा कर उसे मायागंज फीडर से कनेक्शन करवाया. उन्होंने बताया कि निगम बिना मीटर लगाये ही दो जगहों से बिजली जला रहा था. वहीं बिजली कंपनी व निगम के शाखा प्रभारी के बीच कुछ बात को लेकर थोड़ी देर के नोकझोक हो गयी थी.
कहते हैं फ्रेंचाइजी के अमित रंजन
फ्रेंचाइजी कंपनी की टीम कनेक्शन काटने नगर निगम पहुंची, तो दो कनेक्शन मिला, जिसमें एक अवैध तरीके से था. नगर आयुक्त ने आठ तारीख तक 12.50 करोड़ का भुगतान करने की मोहलत ली है. साथ ही मासिक बिल एक करोड़ रुपये का समय से भुगतान करने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें