संत कबीर की जयंती मनायी
संवाददाता,भागलपुरसाहित्य सफर की ओर से मंगलवार को नया बाजार स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में संत कबीर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतराम साह कर्णपुरी ने की. शंकर वैदिक ने कहा कि संत कबीर ने अपने अनुभव के आधार पर सांकेतिक भाषा में संसार का वर्णन किया और सामाजिक परिवर्तन लाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि […]
संवाददाता,भागलपुरसाहित्य सफर की ओर से मंगलवार को नया बाजार स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में संत कबीर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतराम साह कर्णपुरी ने की. शंकर वैदिक ने कहा कि संत कबीर ने अपने अनुभव के आधार पर सांकेतिक भाषा में संसार का वर्णन किया और सामाजिक परिवर्तन लाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम प्रसाद परिव्राजक थे. उन्होंने कहा कि संत कबीर ने अपने समय में व्याप्त धार्मिक पाखंड का विरोध किया. इस मौके पर इंद्रजीत, अजय शंकर प्रसाद, कमल किशोर, प्रेम किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.