बेहतर परिणाम से खुश बच्चों ने कराया भजन
संवाददाता,भागलपुर10वीं सीबीएसइ परीक्षा में बेहतर परिणाम से खुश बच्चों ने लोकहित जागरण संघ की ओर से मंगलवार को अलीगंज आनंदमार्ग कॉलोनी सिल्क मिल के समीप हनुमान मंदिर में भजन कराया. विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी रिचा मिश्रा, प्रज्जवल मिश्रा, मीनू कुमारी, रश्मि, वर्षा, राहुल, रोहित ने एक से एक भजन गाये. संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता निशित […]
संवाददाता,भागलपुर10वीं सीबीएसइ परीक्षा में बेहतर परिणाम से खुश बच्चों ने लोकहित जागरण संघ की ओर से मंगलवार को अलीगंज आनंदमार्ग कॉलोनी सिल्क मिल के समीप हनुमान मंदिर में भजन कराया. विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी रिचा मिश्रा, प्रज्जवल मिश्रा, मीनू कुमारी, रश्मि, वर्षा, राहुल, रोहित ने एक से एक भजन गाये. संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा, लायंस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ पंकज टंडन, शिक्षक विवेक कुमार घोष, समाजसेविका साधना मिश्रा ने बच्चों को आशीर्वाद देकर मुंह मीठा कराया. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर अधिवक्ता संदीप झा, सामाजिक कार्यकर्ता कुश गोस्वामी, रासबिहारी मिश्रा, प्रकाश पासवान, पंचू साह, हरि मंडल, उमेश सिंह, सौम्या आदि उपस्थित थे.